Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के झीलरुआ स्कूल मैदान में विगत 4जनवरी 2022 को खेलकूद समारोह के क्रम में नक्सलियों के द्वारा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर उनके दो बॉडीगार्ड की हत्या एवं हथियार लूटने के मामले की जांच अब एनआईए (National Investigation Agency) करेगी. एनआईए (National Investigation Agency) ब्रांच रांची ने इस मामले को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 03/2022 दर्ज किया है. अब एनआईए (NIA) के इंस्पेक्टर सचिता नंद इस मामले की जांच करेंगे. एनआईए (NIA) ने की टीम अब इस मामले को टेकओवर करते हुए एक करोड़ इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, रघु, अश्विन, चंदन, मोछू, सुशांत, सागेन, कांडे होनहागा और सोनाराम होनहागा पर मामला दर्ज किया है. एनआईए (NIA) ने आईपीसी (IPC) धारा 147, 148, 149, 120B, 121, 121A, 302, 307, 353, 333, 395, 396, 397, आर्म्स एक्ट 27, यूपीए एक्ट 16, 18, 20, 38 और 39 और सीएलए एक्ट 17 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला:-
घटना इसी वर्ष बीते 4 जनवरी की शाम करीब 6.30 बजे की है. झीलरुआ स्कूल मैदान में खेलकूद समारोह के क्रम में नक्सलियों ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया था. इस दौरान पूर्व विधायक भीड़ में शामिल होकर व बंडी हाथ में लेकर अपनी जान बचायी थी. थोड़ी देर बाद पैदल ही चलते हुए घर पहुंच गये थे. वहीं, नक्सलियों ने मैदान में मौजूद पूर्व विधायक के तीनों बॉडीगार्ड्स को घेर लिया व उनके हथियार लूटने लगे थे. इस दौरान तीनों बॉडीगार्ड ने नक्लियों के साथ जांबाजी से लड़ाई की थी, लेकिन नक्सलियों ने चाकू से हमला कर व गोली मारकर दो जवान की हत्या कर दी थी. जबकि एक जवान किसी तरह घायलावस्था में ही जान बचाकर भागने में सफल रहा था.
जिला पुलिस की जांच:-
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि जिले के झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में पूर्व मुखिया कुजरी केराई भी आयोजकों में से एक था और बॉडीगार्ड की हत्या पूर्व से ही सुनियोजित थी. जांच में बताया गया है कि नक्सलियों का मुख्य मकसद विधायक के बॉडीगार्ड्स से हथियार लूटना था. इसको लेकर नक्सलियों ने दो दिन पहले बैठक भी की थी. पूर्व मुखिया कुजरी केराई ने जान-बूझकर कार्यक्रम का आयोजन देर से किया था. नक्सली हमले से करीब 10-15 मिनट पहले पूर्व मुखिया वहां से चले गये थे.
घटना के बाद इनकी हुई थी गिरफ्तारी:-
जिला पुलिस ने इस घटना में प्रधान कोडाह, पुसा लुगून, कुजरी केराई, श्रीराम तुबिद, शैलेंद्र बहांदा, मंगल सिंह लुगून, मंगल सिंह दिग्गी, रंगिया लुगुन व सुनिया सुरीन की गिरफ्तारी की थी.