Chaibasa:- इचा डैम निर्माण को लेकर गांव के ग्रामीण अब आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. आज बंदोडीह में ग्रामीणों ने किया भूअर्जन पदाधिकारी रंजना मिश्रा के दौरे का विरोध करते हुए पुतला दहन के साथ जमकर नारेबाजी की.
इचा बांध निर्माण को लेकर माहौल बनाने में जुटे मंत्री चंपई सोरेन के असफल होने के बाद इचा गालूडीह कॉप्लेक्स के मुख्य अभियंता ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को ऊंचा बांध के संबंध में विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत जिला भू अर्जन के द्वारा डूब क्षेत्र के संभावित दौरे के पूर्व ही लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी रंजना मिश्रा को क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. इसे लेकर इचा डैम के निर्माण से डूबने वाले गांव में जिला भू अर्जन पदाधिकारी का पुतला दहन किया. इसी कड़ी में आज सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कुजु पंचायत के बन्दोंडीह गांव में रंजना मिश्रा का पुतला किया. नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि रंजना मिश्रा वापस जाओ, किसी किमत पर नही बनने देंगे इचा डैम, जैसे अन्य नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया. इस दौरान कई गांव के प्रतिनिधि एकजुट होकर आगे की रणनीति बनाई.