गम्हरिया: एनआरएचएम के स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों को ले नेशनल रुरल हेल्थ मिशन कर्मियों ने गम्हरिया सीएचसी से कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।
इस दौरान सोमवार को सीएम आवास घेराव व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। एएनएम सुशीला ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की जाएगी तब तक राज्य, जिला व प्रखंड स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसमें पुष्पा महतो, अर्चना कुमारी, बबिता महतो, उर्मिला कुमारी, रेनु कुमारी, रीना कुमारी, अंजू कुमारी, विवेचना महतो, अहिल्या कुमारी, अपर्णा जाना, पद्मावती गिरी, ललिता कुमारी, अरुण कुमार, संतोष कुमार साहू आदि शामिल हुए।