एनएसयूआई सभी नीट अभ्यर्थियों के साथ
Chaibasa : कोल्हन यूनिवर्सिटी एनएसयूआई अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचू और जिलाध्यक्ष विवेक विशाल के नेतृत्व में नीट 2024 और नेट के परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में कोल्हन यूनिवर्सिटी से लेकर से लेकर तंबो चौक तक छात्रों द्वारा रैली निकालकर केंद्र सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान यूनिवर्सिटी : 76 विद्यार्थियों का करियर कैरियर अंधकार में, 2 दिनों में संज्ञान नही लिया तो होगा तालाबंदी
जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया आज का विरोध प्रदर्शन छात्रों के हित में और नीट के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के विरोध में था विगत दिनों जिस तरीके से नीट की रिजल्ट के साथ धांधलीकर छात्रों के साथ अन्याय किया गया और ग नेट के परीक्षा पत्र को लीक करने जैसी चीज हुई है. एन एस यू आई ने इन मुख्य बिंदुओं पर अपनी बात रखी.
रजिस्ट्रेशन खत्म होने के 1 दिन बाद भी पोर्टल खोलकर किन छात्रों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया इसकी छानबीन होनी चाहिए.
सेंटर के एक-एक कमरे में परीक्षार्थियों को 720 में 720 नंबर कैसे मिले और यह कैसे संभव हो सकता है. कहीं लेट से कनेक्शन भेज कर ग्रेस मार्क्स देना किस प्रकार की साजिश है. इन बिंदुओं पर अलग-अलग जांच करनी चाहिए. देश अगर पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं लाता है तो दोबारा छात्रों के भविष्य को देखते हुए री एग्जामिनेशन होना चाहिए. यह सिर्फ 1500 बच्चों के भविष्य की बात नहीं है यह देश के 24 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य का मामला है.
आज जिस तरीके से सारी शिक्षण संस्थान जो नीट की तैयारी करवाती है वह इस पर पूरी तरह से मौन है. तो कहीं यह बड़े उद्योगपतियों और सरकार की मिली जुली साजिश का हिस्सा तो नहीं यदि देश आज तरक्की की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहता है. सबसे पहले इस तरीके के बड़े प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता का होना बहुत जरूरी है आज पूरा देश अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है और कहीं ना कहीं आने वाले पीढ़ी को हम अंधकार की ओर धकेल रहे हैं.
