Jamshedpur :- ईश्वर ने कई रिश्तों को बनाया है, लेकिन सबसे खूबसूरत रिश्ता माँ और बच्चे का ही माना जाता है. जननी कहना जितना आसान होता है, उतनी ही मुश्किल एक जननी की ज़िन्दगी भी होती है. और इसकी शुरुआत बच्चे के माँ के गर्भ में आते ही हो जाती है. ९ महीने के सफर को पार करने के बाद, जब एक नवजात शिशु माँ की गोद में आता है, तो एक अलग ही अलौकिक सुख की अनुभूति होती है, जो सबसे अनोखा पल होता है और फिर शुरू हो जाती है माँ होने की ज़िम्मेदारी, और इसका सबसे पहला सुखद अनुभव मिलता है स्तनपान से. बीते सप्ताह नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया.
इसे भी पढ़ें :- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बच्चो का हुआ आई.टी.सी में चयन
इसे भी पढ़ें :- http://नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस