Ranchi :- शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस ट्रेन हादसे में ओडिशा के बालासोर में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और डिब्बे दूसरे ट्रैक पर जा गिरे. दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक अन्य मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक पर गिर गया, जिस कारण शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोचों से टकराकर डिरेल हो गई. इस ट्रेन के 3 से 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. बालासोर में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे रेस्क्यू टीम फंसे लोगों को बचाने में जुट गई है.
इस ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है और करीब 900 यात्री घायल हुए हैं. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए एक ट्वीट कर कहा है कि ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. यह जानना जरूरी है कि इतने बड़े हादसे की असल वजह क्या है. दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और रेल मंत्रालय ने घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया. राहत एवं बचाव के लिए NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं. एयरफोर्स की मदद भी ली जा रही है. रेल मंत्री ने कहा कि यह जानना जरूरी है कि इतने बड़े हादसे की असल वजह क्या है.
वहीं रेल मंत्रालय ने इस हादसे में शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है. मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी. वहीं बालासोर में हुई दुखद रेल दुर्घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है. ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा.
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रुप से घायल को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.