Adityapur : औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित जेएमटी ऑटो लिमिटेड के प्लांट 2 के पुराने कर्मचारियों ने एक बार फिर बकाया वेतन, नौकरी में पुनर्नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर कंपनी गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।

वर्तमान में इस प्लांट का अधिग्रहण रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड (आरकेएफएल) ग्रुप द्वारा किया गया है। मजदूरों का कहना है कि प्लांट के बंद होने के बाद जब आरकेएफएल द्वारा इसका अधिग्रहण किया गया तब मजदूरों से यह वादा किया गया था कि उन्हें कंपनी में पुनः नौकरी दी जाएगी। लेकिन अधिग्रहण को वर्षों बीत जाने के बाद भी अब तक न तो फाइनल सेटलमेंट किया गया है और न ही पूर्व कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इन मजदूरों ने जेएमटी प्रबंधन और वर्तमान आरकेएफएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया था लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका बकाया भुगतान किया जाए और उन्हें नौकरी में फिर से शामिल किया जाए। मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और उग्र रूप देंगे।

