शेयर बाजार में लगाने को डेढ़ साल पहले 6 लाख दिये हुए पैसा वापस मांगने पर उतारा मौत का घाट, पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा कर 3 लोगों को भेजा जेल
Jagnnathpur : – शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर डेढ़ वर्ष पहले दिए 6 लाख रुपए वापस मांगने पर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा कर 3 लोगों को जेल भेज दिया है. घटना विगत 11 मार्च की सुबह जेटेया मोड़ से पहले लोकेसाई कुटीबुरु जंगल के पास मुख्य सड़क पर हुई थी. स़डक के किनारे गुलशन गोप उम्र 32 वर्ष उसीईया गाँव में किसी अज्ञात के द्वारा सर में मारकर हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप दिया गया था. जिस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुजुर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया.
उन्होंने बताया कि इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर हत्याकांड का उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक नोवामुंडी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी विवेचना एवं अनुसंधान के आधार पर इस कांड का उद्भेदन किया गया. कांड कारित करने वाले व्यक्ति 1. सुखलाल सिंकु, 2. युगल सिंकु, 3. सेडेगा सिंकु ग्राम मोगरा तीनों थाना जगन्नाथपुर जिला-पश्चिमी सिंहभूम शामिल के रहने वाले है. किरीबुरु डीएसपी अजीत कुजुर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया.
घटना का कारण:- मृतक गुलशन गोप के द्वारा सुखलाल सिंकू को शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए 06 लाख रूपया करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दिया. परन्तु सुखलाल सिंकु के द्वारा मृतक का पैसा वापस नहीं किया जा रहा था. मृतक के द्वारा बार-बार पैसा मांगने या पैसे के बदले जमीन देने की मांग करने पर उपरोक्त तीनों के द्वारा हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में शामिल सुखलाल सिंकु, युगल सिंक,सेडेगा सिंकु जो गांव मोगरा तीनों थाना जगन्नाथपुर जिला-पश्चिमी सिंहभूम रहने वाले है. सभी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया.
बरामद सामान:-
1. हत्या के लिए प्रयुक्त की गई लगभग 03 फीट का मजबुत लकड़ी जिसपर खुन लगा हुआ.
2. हत्या के बाद अभियुक्तों के कपड़ों एवं जुतों में लगे खून/ साक्ष्य को मिटाने के लिए जलाए गये अवशेष.