सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 जनवरी सोमवार को सरायकेला जिले में एक दिवसीय खतियानी जोहार यात्रा पर आ रहे हैं। लेकिन इसके ठीक पहले राजद नेता ने जिले के शीर्ष अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उनके कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कार्रवाई की भी मांग की है।
अर्जुन यादव, राजद ,प्रदेश महासचिव
कोल्हान लालू के नाम से प्रसिद्ध राजद महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के कार्यकाल को विफल बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराया है। रविवार को गम्हरिया स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजद महासचिव अर्जुन यादव ने कहा कि एसपी आनंद प्रकाश के पदस्थापन काल में आपराधिक ग्राफ में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिसे रोकने में ये विफल रहे हैं। इन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान की मौजूदगी में जिले के सभी थानों में 107 के बजाय 307 और 307 के बजाय 107 धारा में मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इन्होंने कहा कि दलित ,शोषित ,पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है जिसे रोकने में पुलिस -प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. राजद महासचिव ने मुख्यमंत्री के आगमन पर हर्ष जताते हुए कहा है कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के सरायकेला दौरे के बाद मुख्यमंत्री जिले में व्याप्त को कुव्यवस्था को दूर करने की पहल करेंगे।