Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र बूथ संख्या 117 और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्रथमिक विद्यालय पूर्तिसाई बूथ संख्या 11 में शुक्रवार को चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान के आखरी क्षण में चुनाव के दौरान दोनों पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों के एजेंट द्वारा एक दूसरे के ऊपर वोगस वोट डलवाने के आरोप में दोनों पंचायतों के बूथों पर डाले गए मतपत्र के पेटी पर गुस्से में आकर पानी डाल दिया.
पानी डालने के कारण सभी प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे. दोनों पंचायत क्षेत्र के प्रत्याशी एक दूसरे के शिकायत लेकर अपने अपने समर्थकों के साथ लगभग 4 बजे मझगांव थाना पहुंचे. मझगांव पुलिस के द्वारा संबंधित केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी को थाना बुलाए एवं मत पेटी पर जिनका नाम पानी डालने का आरोप लगा है. जिसमें घोड़ाबंधा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान प्रत्याशी एवं अन्य एक और बूथ संख्या 117 के पानी डालने वाले आरोपी 3 लोगों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. सूचना पाकर मझगांव प्रखंड पूर्वी भाग जिला परिषद प्रत्याशी पूनम जेराई, मझगांव प्रखंड पश्चिम भाग जिला परिषद प्रत्याशी राजेश पिंगुवा, एवं संबंधित क्षेत्र के सभी प्रत्याशी मझगांव थाने पहुंचे हुए हैं.
मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे ने कहा कि दोनों बुथों के पीठासीन पदाधिकारी से जानकारी ली जा रही है. जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.