Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ के दूसरे दिन भी सफलता मिली है. जराईकेला के राधापोडा गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक हथियार, 20 किलो का आईईडी बम, नक्सली के उपयोग की सामग्री के साथ साथ पत्थर से बना 5 पत्थर से बनाया मोर्चा मिला. जिसे सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते की टीम ने सभी को नष्ट कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : पुलिस जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि मुठभेड़ के दूसरे दिन यानी आज सर्च ऑपरेशन के दौरान लगभग 2.45 बजे अपराह्न में जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में 05 (पाँच) पत्थर का मोर्चा को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त के साथ-साथ बरामद विस्फोटक सामग्री को बरामद किया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. साथ ही उक्त स्थान से भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया.

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में दिनांक 04 मार्च 2025 से एक विषेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभकिया गया है.
अभियान के दौरान 18 मार्च 2025 को जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के पश्चात लगातार अग्रतर सर्च अभियान के दौरान आज जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में 05 (पाँच) पत्थर का मोर्चा को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त के साथ-साथ बरामद विस्फोटक सामग्री को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. साथ ही उक्त स्थान से भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया, जिसे विधिवत् जप्त किया गया. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
बरामदगी :
- 20 KG का 01 I.E.D.
- मोर्चा-05
- बैटरी-01
- अन्य दैनिक उपयोग की सामान
अभियान दल में शामिल :
- चाईबासा जिला पुलिस
- झारखण्ड जगुआर
- कोबरा 203 BN, 209 BN.
- सी०आर०पी०एफ0 26 BN, 60 BN, 134 BN, 193 BN, 197 BN,
इसे भी पढ़ें : http://Naxal Operation : नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों 6 तीर IED किया बरामद, किया नष्ट