Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : झीकपानी हाटगम्हरिया मुख्य सड़क स्थित चर्चित मंदिर हाकुयम में हजारों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया सोमवार तड़के लगभग चार बजते ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर समिति सदस्यों ने मंदिर के कपाट खोल दिए थे. मुख्य द्वार खुलते ही “ओम नम: शिवाय” की गूंज से समूचा वातावरण गुंजायमान हो गया.
इसे भी पढ़ें : सांसद ने महादेवशाल धाम में श्रावणी मेले का किया उद्घाटन, भोले बाबा के दरबार में टेका मत्था, क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की
हाकुयम नदी से पवित्र जल लेकर कंवरिया दल नंगे पांव चलकर मंदिर परिसर पहुंचे थे. इस दौरान श्रद्धालु नदी से पवित्र जल लेकर आते समय ‘बोल बम का नारा है, मुर्गा मंदिर जाना जरूर है’ आदि जयघोष करते लगाते चल रहे थे. पीले वस्त्र धारण किए श्रद्धालुओं को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो भीड़ से समूचा वातावरण गेरुवामय हो गया हो. श्रद्धालु मंदिर प्रवेश के पहले करीब 20 फीट की ऊंचाई से गिर रहे झरने के पानी से स्नान कर कतार में लगना शुरू कर रहे थे. मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास पूजा सामग्री से दुकानें सजी हुई थीं. समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण किया गया.
बता दें कि सावन के अंतिम शनिवार व रविवार को यही से कांवरिया जल लेकर पैदल बोल बम व डाक बम नोवामुंडी प्रखंड के मुर्गामहादेव जाते है. पर इस बार कांवरिया भाइयों के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं की गई है. खास करके सड़क, हाटगम्हरिया जगन्नाथपुर मुख्य सड़क बड़ी वहनों के चलते सड़क पर गड्डे और किचड़ से भरा हुआ है.
उक्त सड़क कितना खराब है कि कांवरिया भाई को इस बार काफी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ेगा. जिला प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उक्त सड़क को कम से कम ठीक कराये और जिस दिन डाक बम कमरिया जाते हैं. उसे दिन बड़ी वाहनों का आगमन बंद कर दिया जाए. क्योंकि आए दिन बड़ी चलने के कारण कावरिया भाइयों का कही न कही सड़क दुर्घटना होती रहती है.
इसे भी पढ़ें : http://महादेवशाल मंदिर स्थित स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद ने डीआरएम को लिखा पत्र