Adityapur:- आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित रामेश्वरम सिटी में रविवार शाम फ्लैट के पार्किंग को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई है. जिसमें फ्लैट में रहने वाले कमलेश उपाध्याय नामक व्यक्ति को चोट लगी है. जिन्हें इलाज के लिए पहले टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि बिल्डर और फ्लैट में रहने वाले कमलेश उपाध्याय के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. जिसमें कुछ लोगों द्वारा कमलेश उपाध्याय के साथ मारपीट की गई, जिसमें वे चोटिल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस द्वारा घायल को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिल्डर के 2 कर्मचारी को हिरासत में लिया है. इसके अलावा घायल व्यक्ति के पुत्र को भी पुलिस हिरासत में लेकर पड़ताल कर रही है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना सामने आने के बाद दोनों पक्ष से लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है और जो भी न्यायोचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. इधर, टीएमएच में इलाज के बाद चोटिल कमलेश उपाध्याय आदित्यपुर थाना पहुंचे, जहां इन्होंने पुलिस से अपने पुत्र को हिरासत से छोड़े जाने की मांग की.