सरायकेला: खरसावां सड़क पर हांसदा मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार गणेश चन्द्र मिश्रा 48 वर्ष गंभीर रूप से घयाल हो गया.घटना के तुरंत बाद उससे सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया जंहा बेहतर इलाज केलिए एमजीएम रेफर कर दिया गया वहाँ इलाज कें क्रम में मौत हो गई.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
घटना सुबह नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के संबन्द में बताया जा रहा है कि मृतक किसी काम से सिमला गांव जा रहे थे जैसे ही हांसदा मोड़ के ब्रांच सड़क से सरायकेला खरसावां मुख्य सड़क पर पहुंचे मि खरसावां की और से आ रही अपाची बाइक संख्या जेएएच06क्यू0997 तेज रफ्तार से आते हुए ठोकर मार दिया जिससे गणेश मिश्रा घयाल हो गए.घटना के बाद बाइक सवार मौका देख कर भाग गया.अपाची बाइक सवार खरसावां थाना केंपोटो बेड़ा गांव का निवासी बताया जा रहा है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल करते हुए बाइक का पता लगा रही है.