Chaibasa :- झींकपानी के जोड़ापोखर अंतर्गत हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर त्रिदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसका आज शुभारंभ झींकपानी थाना प्रभारी रवि रंजन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप, पूर्व मुखिया गरदी मुंडा व पूर्व मुखिया लादुरा मुंडा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तसवीर पर माल्यार्पण कर एवं साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया.
इस अवसर पर झींकपानी थाना प्रभारी रवि रंजन ने खिलाड़ियों की दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल है. इसीलिए खिलाड़ी इसे सिर्फ मनोरंजन के लिए न खेल कर अपना कैरियर बनाने के लिए खेलें, फुटबॉल के खेल और हम मानव जीवन में एक समानता है कि फुटबॉल का खेल जीतने के लिए एकता एवं टीम वॉर्क की आवश्यकता होती है. इसीलिए पर मानव जीवन में भी एकदूसरे से मिलजुल कर एवं तालमेल बिठा कर ही जीवन की हर परिस्थितियों से जीता जा सकता है.
इस अवसर पर कमिटी के संस्थापक सदस्य सह संरक्षक गरदी मुंडा, अध्यक्ष गौरी शंकर गोप, सचिव कृष्ण मुंडा,कोषाध्यक्ष सिधेश्वर सांवैया, किरण मुंडा, शशि मुंडा, सिकंदर गोप, अशोक गोप, लादुरा मुंडा, सात्या मुंडा, योगेंद्र गौड़, सावन गोप, किरण गोप आदि कमिटी के सदस्य उपस्थित थे.