Saraikela: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के गुंडा पंचायत अंतर्गत लावा गांव में
गोल्डमाइंस मनमोहन मिनरल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिप अध्यक्ष कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंप है.
भुखा सिंह, मुखिया, गुंडा पंचायत
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे गुंडा पंचायत के मुखिया भूखा सिंह ने जिप अध्यक्ष को सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लावा गांव में गोल्डमाइंस मनमोहन मिनरल्स इंडस्ट्रीज स्थापित होने से पूर्व किए गए अपने वादों से मुकर गई है. कंपनी प्रबंधन ने सरकारी नियमों को भी दरकिनार करते हुए स्थनीय ग्रामीण मजदूरों का शोषण कर रही हैं. पूर्व में प्रबंधन द्वारा गांव में सड़क, पानी, स्कूल आदि मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की बात कही गई थी लेकिन वर्तमान समय में प्रबंधन वादाखिलाफी कर रहा है. स्थानीय ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल में मौजूद लोगों ने जिप अध्यक्ष का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।