Chaibasa:- प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की तैयारी पर फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मच गया था. शहर के सभी दुकानदार अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार की अहले सुबह सरनाडीह विधायक दीपक बिरुवा पास पहुंचे और अपनी पीड़ा को रखा.
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि दो साल कोरोना महामारी से सभी परेशान थे। सभी व्यवसाय ठप रहा. ऐसे में किसी भी तरह की कारवाई अथवा तोड़ फोड़ नहीं होना चाहिए. श्री बिरुवा ने उपायुक्त, एसडीओ, विशेष पदाधिकारी से फोन पर बात कर सकारात्मक कार्रवाई करने को कहा कि दुकानदारों को समय दिया जाए. ताकि दुकानदार सड़क में किए गए अतिक्रमण स्वयं हटा लें. जानकारी हो कि बुधवार से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई से दुकानें टूटती, उजड़ती पर विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर सकारात्मक कार्रवाई हुई. इसके लिए दुकानदारों ने विधायक दीपक बिरुवा के प्रति आभार जताया.
इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा के निर्देश पर जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी के नेतृत्व में फुटपाथ दुकानदाराें ने एसडीओ शशींद्र कुमार बड़ाईक से मिला और वार्ता हुई. इस दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सिटी मैनेजर ज्योति पुंज भी मौजूद रहे. इस दौरान निर्णय लिया गया कि जो भी दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण किए हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है. ऐसे दुकानदार जितनी जल्दी हो सके अतिक्रमण क्षेत्र से अपना दुकान हटाते हुए सीमित दायरे में ही दुकानदारी करें. साथ ही सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हिदायत भी दी गई. खासकर जेल रोड, बस स्टैंड, सदर बाजार, पोस्ट आफिस चौक, कोर्ट रोड में लगने वाले दुकानदारों को दुकान क्षेत्र में ही दुकानदारी करने को कहा गया.