गम्हरिया: जेवियर स्कूल गम्हरिया में शनिवार को कक्षा 10वीं के छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच एक बैठक (पेरेंट्स-टीचर मीटिंग)का आयोजन किया गया।
आईसीएसई-2023 परीक्षा के मद्देनजर आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य था इस माध्यम से ज्यादा से अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों के शिक्षकों के साथ वार्तालाप कर सकें और उनकी प्रगति की जानकारी शिक्षकों से ले सके। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 टोनी राज एस.जे ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजकल के भागदौड़ की जिंदगी में सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं जिस कारण अभिभावक अपने बच्चों को पूर्ण रुप से ध्यान एवं समय नहीं दे पाते हैं। इससे बच्चे स्वंय को अकेला महसूस करते हैं।।इसके लिए उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने व्यस्तम समय में से कुछ पल अपने बच्चों को भी देने की सलाह दी ताकि उनके सर्वांगीण विकास में सहायता मिल सके। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं और स्कूल की सभी गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया। इस दौरान, अभिभावकों ने भी पढ़ाई में आ रही दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया। अंत में सभी ने एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करके बच्चों के सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानाचार्य ने कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए विशेष बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में गरीब और मेधावी छात्रों की शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं ताकि गरीब एवं वंचित छात्र भी सफल होकर समाज के लिए एक मिसाल पेश कर सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रदर अमलराज, प्रभात मिश्रा, शिव शंकर समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।