सरायकेला: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय जिले में 30 जनवरी को आहूत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय परिसदन में अभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है।
झामुमो नेता विनोद पांडे पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जोहार यात्रा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श करते हुए कहा कि पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विश्वास जताते हुए सरकार बनाया है और इसी विश्वास के साथ विश्वास पर खरा उतरने के लिए सरकार सभी जिला में खतियानी जहार यात्रा के तहत लोगों का आभार व्यक्त कर रही है और साथ ही उनके चुनावी वादों को भी पूरा करने का कार्य कर रही है। उन्होंने विधि व्यवस्था से संबंधित सभी छोटी-बड़ी बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने कहा की विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसका विशेष ध्यान दें पार्टी के पदाधिकारी विशेषकर कार्यक्रम को विशेष रुप से मॉनिटरिंग करें ताकि ऐतिहासिक रूप से इस कार्यक्रम को बनाया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई,ईचागढ़ विधायक सविता महतो,जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो,जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान,सनद आचार्य,सुधीर महतो व श्वेता महतो समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।