Chaibasa : छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में पश्चिमी सिंहभूम जिले में रहनेवाले पीसीसी डेलिगेट्स भी भाग ले रहे हैं. रायपुर जानेवाले पीसीसी डेलीगेट्स में से पांच डेलीगेट्स गुरूवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को रायपुर रवाना हो गये.
इसे भी पढ़ें :- Protest against the centralized kitchen : चाईबासा में रसोईया-संयोजिका संघ की बैठक में सेंट्रलाईज किचेन का किया विरोध
रवाना होने वालों में रंजन बोयपाई, चंद्रशेखर दास, विश्वनाथ तामसोय, राजेश चौरसिया तथा सुभाष नाग का नाम शामिल हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर ये डेलिगेट्स गुरूवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से शालीमार एक्सप्रेस से रायपुर के लिये रवाना हुए. रवाना होने के पूर्व डेलीगेट्स ने बताया कि इस तीन-दिवसीय ऐतिहासिक महाधिवेशन के दौरान देश के अलग-अलग विषयों पर बात होगी, जिससे कांग्रेस की दशा और दिशा तय होगी.
इस महाधिवेशन में आगामी चुनावों की सियासी रणनीति भी तय की जाएगी. अधिवेशन में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति का भी गठन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी तमाम दिग्गत शिरकत करेंगे. इसलिये इस बैठक में भाग लेना अपरिहार्य तथा महत्वपूर्ण है.