Chaibasa :- कुड़मी-महतो के द्वारा आदिवासी बनने की मांग के विरोध में कोल्हान का मुख्यालय चाईबासा में मंगलवार को आदिवासी समुदाय के लोग एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जन आक्रोश रैली करेंगे. इस प्रदर्शन की तैयारी को लेकर कोल्हान आदिवासी एकता मंच की बैठक आदिवासी सामाजिक संगठनों के साथ बैठक आदिवासी हो समाज कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू महासभा परिसर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रमेश जेराई ने किया.
बैठक के बाद अध्यक्ष ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा में 25 अक्टूबर को सम्पूर्ण आदिवासी समाज हो, मुंडा, संथाल, उरांव, भूमिज, खड़िया, बिरहोड़ तथा विभिन्न आदिवासी संगठन, नौजवान, बुजुर्ग,कलाकार, साहित्यकार, डॉक्टर्स, अधिवक्ता, स्वयं सेवी और बुद्धिजीवी वर्ग आक्रोश रैली कर अपना विरोध और जन आक्रोश प्रकट करेंगे. यह रैली पूरे चाईबासा मुख्यलय में होगी जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. कुरमी /महतो को आदिवासी बनने से रोकने के लिए तमाम आदिवासी समाज और संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. रैली टाटा कॉलेज मैदान से शुरू होकर ताबो चौक, बस स्टैंड, सुप्पलसई साई चौक, एसपीजी स्कूल होते हुए आदिवासी हो समाज महासभा परिसर में समाप्त होगी. इस दौरान 12 से अधिक जगहों पर माल्यार्पण कार्यक्रम भी किया जाएगा. आदिवासी हो समाज महासभा परिसर में आगंतुक सभी आदिवासी समुदाय के लोगों को जलपान कराया जाएगा एवं सभा किया जाएगा. सभा में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी और गांव से लेकर राज्य-केंद्र तक आगे की प्रदर्शन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.