Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कों बड़ी सफलता मिली है, बंदगांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई के सब जोनल हमारा जोनल कमांडर संतोष कंडोला को एके 47 हथियार 103 जिंदा कारतूस व अन्य के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का जोनल कमांडर संतोष कन्डुलना बंदगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम- सोगा में अपने ससुराल में आया हुआ है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा बंदगाँव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सोगा स्थित क्रियावादीक ससुराल स्थित घर एवं आस-पास के घरों को SOP का पालन करते हुए घेरा बंदी किया गया. घेरा बंदी के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति एक घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए निकल कर जंगल की ओर भागने लगा इसी क्रम में पुलिस बल के तरफ से घेराबंदी करते हुए जवाबी कारवाई की गई. अपने आप को चारों ओर से घिरा देखकर उक्त व्यक्ति अपने हाथों में हथियार लिये, कचे पर पिठु और पाउच टँगा हुआ. हथियार के साथ हाथ उठाकर खड़ा हो गया। तत्पश्चात SOP के अनुरूप सर्तकता मानकों को पालन करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बंदगाँव थाना -अन्तर्गत भा० द०वि० आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट के सुसंगत धाराओं में काण्ड दर्ज की गई है. खूंटी, रनिया, बंदगांव, तोरपा, तपकारा, सोनुवा थाना में कई मामले दर्ज हैं.
दस वर्षों से जुडा हुआ है गिरफ्तार पीएलएफई उग्रवादी :-
क्रियावादी संतोष कंडुलना उर्फ लालो उम्र करीब 25 वर्ष, पिता स्व० रवि कंडुलना, सा० केड़के, थाना चंदगाँव, जिला-प० सिंहभूम, चाईबासा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पी० एल०एफ० आई० का जोनल कमांडर है एवं विगत दस वर्षों से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ है. राज्य के विभिन्न जिलों में इसके विरुद्ध हत्या के 06, हत्या के प्रयास के 16 मामले मिलाकर कुल 33 काण्ड दर्ज किये गये है. झारखण्ड सरकार द्वारा इसके विरुद्ध 2,00000/ (दो लाख) रुपये का नगद राशि का पुरस्कार उद्घोषित किया गया है.
जप्त सामानों का विवरण:-
01. लोडेड AK47 राईफल 01
02.AK47 राईफल का मैग्जीन
03. जिंदा गोली AK47 का 103
04. हथियार साफ करने वाला एक चिन्दी फूलथ्रू
05. पीएलएफआई का चंदा रशिद बुक-14 पेज
06. मोबाईल (02 स्क्रीन टच एवं 6 कीपैड –8 एवं सिम कार्ड-05
07 चितकाबरा पाऊच 01
08. काला रंग का पिट्ठ बैग-01
09. दैनिक उपयोग का सामान