Chaibasa : प्रतिबंधित लाटरी बेचने के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की धड़पकड़ को लेकर पुलिस की छापेमारी में पुलिस ने आज दो लोगों गिरफ्तार किया. जिसमे से एक को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया और दूसरा ग्वालापट्टी निवासी 32 वर्षीय बाबू उर्फ संतोष ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के आधा दर्जन से अधिक अभियुक्त अभी भी फरार हैं.
ज्ञात हो कि विगत वर्ष 29 जुलाई को चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाया गया था. जिसमे दो संचालकों को गिरफ्तार गिया गया था. जबकि चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के बरकन्दाज टोली स्थित सिकंदर यादव के आवास से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे प्रतिबंधित लॉटरी के कई बंडल बरामद हुए थे. हालंकि उस दौरान सिकंदर यादव भागने मे सफल हो गया था. जिसे पुलिस आज तक गिरफ्तार नही कर सकी है.
इस घटना के कुछ दिन बाद ही सदर थाना की पुलिस ने भी ग्वाला बस्ती में इस ग्रुप के अकबर उर्फ मिंटू के घर में छापामारी कर बड़ी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद कर किया था. जिसके बाद 11 अगस्त 2022 को सदर थाना के अवर निरीक्षक सोमेश्वर सिंह ने 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया था. इस मामले में तीन आरोपियों ने जमानत करा लिया है. आधा दर्जन से अधिक अभियुक्त अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसमें कालू, गोविंदा, मेराज, राजेश, बाबू, पूरन, प्रेम मण्डल, एहसान अभी भी फरार बताया जा रहा है.