Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को दो पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर गुदड़ी-लोढ़ाई सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार से लेवी वसूलने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना के बाद गुदड़ी-लोढ़ाई सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस ने दो गिरफ्तार उग्रवादियों में बिरकेल गांव निवासी 23 वर्षीय मतियस टुटी उर्फ मंगरा टुटी डिंडापाई गांव निवासी 22 वर्षीय बिरसा भेंगरा शामिल है. मतिहास पर हत्या सहित पांच मामले गुदड़ी थाना में दर्ज हैं. गिरफ्तार दोनों पीएलएफआई उग्रवादियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है और उनका एक साथी भाग निकला.
मामले की जानकारी सोनुआ के सर्किल इंस्पेक्टर शंकर प्रसाद और गुदड़ी थाना प्रभारी मो. जफर अली ने सोमवार एक प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के सदस्य तीन सदस्य गुदड़ी लोढ़ाई सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार से लेवी लेने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जराकेल, बिरकेल, कोटागाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में हथियार के साथ मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर गुदड़ी थाना प्रभारी जफर अली, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार और आईआरबी गुदड़ी कैंप के सशस्त्र बल का एक पुलिस ने एक टीम का गठन कर ग्राम जराकेल, टोला उदमलता में गुदड़ी-लोढ़ाई सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के क्रम में तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुदड़ी की ओर आ रहे थे. तभी अचानक पीएलएफआई उग्रवादियों की नजर पुलिस बल को देखकर वे तीनों मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने भी घेराबंदी कर पुलिस के जवानों ने उन दोनो को दौड़ाकर पकड़ लिया गया, जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए दोनों युवक पीएलएफआई उग्रवादी हैं.
दोनों उग्रवादियों के पास से बरामद हुए हथियार-
दोनों की तलाशी लेने पर 2 अवैध देसी कट्टा, 3 जिंदा गोली और 1 मिस फायर गोली बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक लावा कंपनी का कीपैड मोबाईल और दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया है. दोनों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है.