Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस को फर्जी जमानतदार बनाकर जेल में बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है. इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़े:-
जमशेदपुर : चोरी के एम्पलीफायर, लैपटॉप, चार्जर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविंद प्रसाद सिंह और नवीन कुमार राय शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 54 आधार कार्ड, 17 वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड, 25 सेट आधार कार्ड एवं वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं वाहन का पॉलिसी पेपर का छाया प्रति, 57 पीस 20रुपये, 5 रुपये और 2 रुपये के स्टांप पेपर, अलग- अलग व्यक्तियों का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 30 पीस, दो पीस छोटा स्टेपलर और तीन मोबाइल बरामद किया है.
