JAGANNATHPUR :- जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिँहपुर गाँव मे बीते रविवार को हुऐ लुटकाण्ड के आरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है.
इस सम्बंध मे जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ईकुड़ डुंगडुंग ने प्रेस वार्ता मे बताया की जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर गाँव मे तीन अज्ञात अपराधकर्मीयो द्वारा चाकु का भय दिखा कर सुनील गोप के घर से कुल 162000/-(एक लाख बारसठ हजार रुपये) लुट कर फरार हो गया था. पिड़ित द्वारा तुरंत ही घटना की सुचना जगन्नाथपुर थाने को दी. काण्ड की गंभीरता को देखते पुलिस अधिक्षक के द्वारा काण्ड की त्वरित उद्भेदन हेतु दिशा निर्देश दिया गया. उक्त निर्देश पर कारवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा छापामारी अभियान चला कर इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त मंझगाँव के आजाद बस्ती निवासी अली साई को चार घंटे के अंदर लुटे गए 53000/- रुपए के साथ जैंतगढ से गिरफ्तार किया गया. पुछताछ के दौरान अभियुक्त अली साई ने स्वीकार करते हुए कहा की वह अपने दो सहयोगी के साथ इस घटना को अंजाम दिया. घटना में संलिप्त अन्य दो अपराधकर्मीयों के विरुद्भ गिरफ्तार हेतु छापामारी की जा रही हैं। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त अली साई को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
छापामारी दल मे पुलिस निरिक्षक बिरेन्द्र कुमार, पुअनि कुमार प्रभात रंजन,सअनि सोमाय टूडू सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
ये समान हुऐ बरामद :
रुमाल मे बंधा हुआ 53000/- एवं गुरुचरण पुरती नामक व्यक्ती का आधार कार्ड
दो ओप्पो एवं विवो कम्पनी का मोबाईल फोन