Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल अग्निपथ योजना और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर है. सुबह से ही चाईबासा, चक्रधरपुर एवं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर है. चाईबासा और चक्रधरपुर शहरी क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इसके साथ ही चक्रधरपुर रेल मंडल भी अलर्ट मोड पर है. चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है. इसके अलावा रेलवे में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते पर आरपीएफ के जवान तैनात है. ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही क्षेत्र की ड्रोन से चाईबासा के संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है.
जिला पुलिस बल के द्वारा निर्देश दिया गया था कि सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट ने करें, वरना कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर पुलिस की टेक्निकल व साइबर सेल टीम की सुबह से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर है. यदि किसी के द्वारा भड़काऊ पोस्ट किया गया, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई कि जाएगी.
खुफिया विभाग के रिपोर्ट के बाद जिला पुलिस को अलर्ट किया है. बताया गया है कि जिले में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है. नमाज के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उपद्रवियों के मन में दहशत पैदा करने के लिए चाईबासा पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवानों को वैसे इलाके, जहां उपद्रव की आशंका बनी हुई थी, वहां तैनात किया गया है. हालांकि अब तक जिले में किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है.