Jagnnathpur :- दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. शुक्रवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ईकुड डुंगडुंग के नेतृत्व में पुलिस द्वारा दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई. रूटचार्ट के अनुसार जगन्नाथपुर के दोनो पंडालों का निरीक्षण भी किया गया.
फ्लैग मार्च जगन्नाथपुर थाना से निकलकर दुर्गा मंदिर, भुंईया टोला, सिद्धि विनायक रोड़, हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए श्रीराम महावीर मंदिर होते हुए वापस थाना पहुंची. इस दौरान दुर्गा मंदिर पूजा पंडाल व श्रीराम महावीर मंदिर पंडाल का निरीक्षण भी किया गया.
बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं फ्लैग मार्च के दौरान बजार परिसर का भी निरिक्षण किया गया. इस दौरान उर्दु स्कूल से मुख्य सड़क तक की नाली की साफ सफाई का निर्देश जगन्नाथपुर मुखिया व मुंडा को दिया गया. मुख्य चौक पर लगे हाईमास्ट लाईट की मरम्मती की बात कही. सिद्धि विनायक रोड़ स्थित दुकानदारो को भी एसडीओ ने कड़ा निर्देश देते हुऐ कहा की अपनी दुकान सड़क पर ना लगाये, अन्यथा कानुनी कार्यवाई की जाएगी.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, किरीबुरु इंस्पेक्टर बिरेन्द्र एक्का, एसआई प्रभात रंजन, अजय सिंह, रामेश्वर उराँव सहित जिला पुलिस जवान उपस्थित थे.