Political Meeting: विधायक मंगल कालिंदी ने की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा – जनता का आशीर्वाद हेमंत सरकार के साथ

Jamshedpur (जमशेदपुर) : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के देव मंडप में रविवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के समक्ष जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक और आजसू नेता मानिक मल्लिक ने थामा झामुमो का दामन

कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में विधायक मंगल कालिंदी ने इंडिया गठबंधन की नीतियों को और झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने की बात गठबंधन के कार्यकर्ताओं से कही. मौके पर विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. इनके बिना किसी भी पार्टी की जीत संभव नहीं है. विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया.

जनता का आशीर्वाद भी हेमंत सरकार के साथ

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही मेहनत रंग लाएगी और फिर से एक बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी. क्योंकि जनता का आशीर्वाद भी हेमंत सरकार के साथ है. कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्य को लेकर विधायक का आभार प्रकट किया और उन्हें सम्मानित किया.

ये रहे उपस्थित

मौके पर ज्योति मिश्रा, अभिजीत सिंह, नलिनी सिन्हा, मोहम्मद जमील, आशा शुक्ला, केके शुक्ला, शमशाद,राजू गद्दी, कालेश्वर पांडेय, रंजीत साव,गुलाम अली, मुकेश शर्मा, शैलेश शर्मा, प्रेम तिवारी, जी स भाटिया, शामू मल्लिक, अमर तिवारी, मोनू तिवारी, रंजन पांडेय, प्रफुल तिवारी आदि काफी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.


झामुमो में शामिल हुए कई युवा

वहीं दूसरी और अमित सिंह और रंजीत साव के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने विधायक मंगल कालिंदी के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. विधायक ने सभी को पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल करवाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *