Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम के टोन्टो थाना क्षेत्र के सेरेंगसिया गांव में एक विशाल दंतैल हाथी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ हाथी के शव के सामने जमा हो गई है. इधर, वन विभाग में हाथी की मौत होने की सूचना मिलते ही खलबली मच गई. वन विभाग के अधिकारी, वन कर्मी और डाॅक्टर भी मौके पर पहुंच चुके हैं.

सारंडा में 11 दिनों से घायल अवस्था मे घूम रहे नन्हे हाथी की हुई मौत, ईलाज के दौरान देर रात को हाथी ने तोड़ा दम
वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि आखिर हाथी की मौत कैसे हुई. कुछ लोगों का कहना है कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन करंट लगने की स्पष्ट जानकारी कहीं से नहीं मिल पा रही है. कुछ लोगों का कहना कि जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई हैं. बहरहाल, जांच-पड़ताल के बाद ही मौत का कारण साफ होगा.
डीएफओ चाईबासा आदित्य नारायण ने बताया कि हाथी की मौत हुई है. लेकिन यह कहना गलत है कि करंट लगने से हाथी की मौत हुई है. अधिकारी और वनकर्मी घटनास्थल पर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. हाथी की मौत कैसे हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरी जानकारी हो सकेगी.
