गुरुद्वारा नानक दरबार, चाईबासा में 21 दिसंबर को प्रातः 4 बजे रविवार के दिन अरदास के साथ प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साध संगत ने भाग लिया और गुरवाणी के शब्द कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी गुरुद्वारा परिसर से रवाना हुई।
इप्टा चाईबासा ने वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्ण कुमार जायसवाल को दी श्रद्धांजलि
प्रभात फेरी स्टेशन रोड स्थित जसबीर सिंह मारवाह के आवास पहुँची, जहाँ कीर्तन एवं अरदास की गई। इसके उपरांत साध संगत गुरवाणी का कीर्तन करते हुए एवं हल्की आतिशबाजी के साथ जेएमपी चौक, बड़ी बाजार होते हुए मिरी टोला स्थित संदीप सिंह कम्बो के आवास पहुँची, जहाँ पुनः कीर्तन एवं अरदास संपन्न हुई।
इसके बाद प्रभात फेरी सुरिंदर पाल सिंह वालिया के आवास पहुँची, जहाँ कीर्तन एवं अरदास की गई। सभी स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं अल्पाहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रभात फेरी पुनः गुरुद्वारा साहिब लौटी। वहाँ वाहेगुरु जी का शुकराना करते हुए अरदास की गई एवं संगत में प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम की विधिवत समाप्ति की गई।
इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने समस्त साध संगत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को प्रातः 11 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का श्री अखंड पाठ आरंभ होगा, जिसकी सम्पूर्णता शनिवार 27 दिसंबर को होगी। उसी दिन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश गुरुपरब मनाया जाएगा।
12वें अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अधिवेशन में चाईबासा शाखा का रहा उल्लेखनीय योगदान





