नांदेड़ (महाराष्ट्र): ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले स्थित हजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारा की तीर्थ यात्रा पर पहुँचे। उनके आगमन पर छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज नामदेव राव जाधव, नांदेड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं नानक साईं फाउंडेशन के संस्थापक पंढरीनाथ बोकारे ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत करते लोग
नांदेड़ परिसदन में आयोजित मुलाकात के दौरान पत्रकार साथियों की मौजूदगी में श्री भाटिया ने महाराष्ट्र तथा झारखंड में पत्रकारों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं, सुविधा एवं समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकारों के हित में सराहनीय कदम उठाते हुए पत्रकार पेंशन राशि दस हजार रुपये से बढ़ाकर बीस हजार रुपये मासिक कर दी है। वहीं झारखंड में राज्य गठन के बाद से अब तक पत्रकारों के लिए पेंशन एवं बीमा व्यवस्था केवल आश्वासन तक सीमित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि झारखंड सरकार भी पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए ठोस निर्णय लेगी।
महाराष्ट्र में बैठक करते राष्ट्रीय महासचिव
समारोह में श्री भाटिया को सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से प्रह्लाद कांबले, डॉ. कल्याणकर, अयुब पठाण, प्रशांत गवळे, जय प्रकाश नागला, सुहास लहानकर, दिलीप देशमुख, रामेश्वर काकडे सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।