Chaibasa :- चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आज जिला रसोईसा- संयोजिका संघ की बैठक हुई. बैठक में सेंट्रलाइज किचेन का विरोध संयोजिका व रसोईयाओं ने की है.
चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित बैठक में रसोईसा- संयोजिका संघ के सदस्यों ने बताया कि सेंट्रलाइज किचेन में बच्चों को परोसे जाने वाली भोजन का गुणवत्ता काफी खराब रहने के साथ अधिकांश दिनों में बच्चों को बासी भोजन मिलता है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. जिसको लेकर 21 फरवरी को जमशेदपुर डीसी कार्यालय घेराव करने का निर्णय लिया. मौके पर रसोईया-संयोजिका का अक्टूबर से बंद मानदेय जल्द देने, समझौता के तहत मानदेय में बढ़ोत्तरी कराने, कार्यकाल 60 वर्ष उम्र तक करने आदि मांगों को लेकर चर्चा की गई। संघ की अगली बैठक 19 फरवरी को होगी. बैठक में जिला संयोजक बिरसा मुंडा, आकाश भेंगरा, जानकी पिंगुवा आदि उपस्थित थे.