गम्हरिया: छोटा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश सारंगी की अध्यक्षता में कोल्हान प्रमंडल के उड़िया भाषा भाषी अल्पसंख्यक मूलवासियों की एक बैठक की गई।
इसे भी पढें :- http://सरायकेला: उड़िया शिक्षको की प्रतिनियुक्ति करने प्रखंड स्तर पर चलेंगे जन जागरण अभियान
बैठक में झारखंड के स्कूलों में उड़िया भाषा के बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण वहां उड़िया शिक्षको की प्रतिनियुक्ति करने के लिए सरायकेला- खरसावां जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री द्वारा उड़िया भाषा पर जोर देते हुए सभी अभिभावकों से अपनी मातृभाषा ओड़िया का घर में अधिक से अधिक प्रयोग करने और अपने बच्चों को उड़िया भाषा में शिक्षा प्रदान करने की अपील की गई जिससे आने वाली पीढ़ी अपनी भाषा और संस्कृति बचा रह सके। इस मौके पर एसएन मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा, कृष्णा प्रधान, अमित सिंहदेव, मनोहर प्रधान, मुरली प्रधान, रश्मि साहू, अशोक आचार्य, सागर मोदी, राहुल नायक, झंडू नायक, काकन नायक के अलावा कई लोग उपस्थित थे.