सरायकेला: जिला जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिला समाहरणालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष सह प्रांतीय सचिव फुलकांत झा के द्वारा किया गया।
फुलकांत झा, प्रमंडलीय अध्यक्ष सह प्रांतीय सचिव
इस दौरान श्री झा ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी कार्यों में तत्परता दिखाई जा रही है, परंतु सबसे अहम एवं महत्वपूर्ण जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को ध्यान नहीं दे रही है ।जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के विभिन्न समस्याओं के प्रति सरकार कभी भी गंभीर नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दुकानदार संघ द्वारा सांकेतिक हड़ताल कर सरकार को सचेत कर दिया गया है, परंतु यह आंदोलन अभी प्रारंभ हुई है, आगे भी यह आंदोलन जारी रहेगी। हर हाल में दुकानदारों की समस्या को दूर करना होगा। धरना कार्यक्रम को रितिका मुखी के द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के विभिन्न समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा।
धरना प्रदर्शन के पश्चात दुकानदारों की एक प्रतिनिधिमंडल प्रमंडलीय अध्यक्ष फुलकांत झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया है। ज्ञापन में दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत संपूर्ण देश में एक ही तरह की योजना लागु की जाने, खाद्यान्न वितरण करने वाले दुकानदारों को कम से कम 440 रूपया प्रति कुंटल मार्जिन मनी दी जाने,प्रति लाभुक 2 किलो चीनी एवं 2 किलो दाल, प्रति माह उपलब्ध कराई जाने, फूड फॉर ऑल योजना के तहत सामान्य तबके के परिवार को 6-7 रुपया किलो के हिसाब से राशन उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसके अलावा प्रति दुकानदार कम से कम 50000/- की मासिक गरंटी दी जाने, पीएमजीकेवाई का पारिश्रमिक अद्यतन भुगतान की जाने 7.5 किलो राशन के बजाय 7 किलो प्रति युनिट दी जाने की मांग की गई है।