Chaibasa :- एन. एच. मार्ग एवं चाईबासा शहरी क्षेत्र में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर रात्रि में नो एंट्री के समय में परिवर्तन करने की मांग को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने सोमवार को उपायुक्त को पत्र लिखा है.
पत्र में श्री गुप्ता द्वारा उल्लेख किया गया कि चाईबासा शहरी क्षेत्र में रात्रि रात्रि में नो एंट्री 9 बजे के बाद खुल जाती है. ऐसे में चाईबासा झींकपानी व बाईपास मार्ग से भारी संख्या में भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता है. जिससे आए दिन वाहनों के चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है. रविवार की रात्रि में स्थानीय बस स्टैंड चौक चाईबासा में भारी वाहन के चपेट में आकर एक स्थानीय युवक की मौत हो गई. श्री गुप्ता ने कहा कि पर्व त्योहारों का माहौल है. वही रात्रि में विवाह आदि कार्यक्रमों से लोग वापस अपने गंतव्य की ओर लौटते हैं. ऐसे में श्री गुप्ता ने उपायुक्त से जनहित में नो एंट्री रात्रि 9 के स्थान पर 10 बजे किए जाने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि जिला परिवहन पदाधिकारी व सदर अनुमंडल पदाधिकारी चाईबासा को भी दी गई है.