Gua:- सारंडा वन प्रमंडल और वन्यप्राणी सप्ताह-2022 की शुरुआत गुआ अयस्क खान में की गयी. इस मौके पर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देने के लिए सेल गुआ पदाधिकारियों की अध्यक्षता में इस्को मध्य विद्यालय के बच्चों की रैली का आयोजन किया गया. यह रैली गुआ रेलवे मार्केट, गुआ बाजार एवं आवासीय कॉलोनी कच्छी घौडा होते हुए वापस लौटी. रैली को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत ऑल झारखंड माइंस कार्मिक विभाग पदाधिकारी नारायण पंडा, महाप्रबंधक एसपी दास एवं महाप्रबंधक एसआर स्वाईन ने की.
रैली को संबोधित करते हुए कार्मिक विभाग महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 2 से 8 अक्तूबर के बीच वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जाता है. जिसका उद्देश्य लोगों में वन प्राणियों के प्रति जागरूकता लाना है. वन जीवों एवं वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशील बनें, इसी संकल्प के साथ यह सप्ताह मनाया जाता है.
उप महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद ने बताया कि इस वर्ष वन्य प्राणी सप्ताह के तहत अलग-अलग कार्यक्रम रखे गये हैं. वन्य प्राणी सप्ताह का समापन आज 8 अक्टूबर देर शाम को होगा. जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा. उक्त अवसर पर आयोजित रैली में सेल के दर्जनों पदाधिकारियों एवं बच्चों को पद यात्रा करते हुए देख लोगों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया. रैली मे मुख्य रूप से महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा, वरीय प्रबंधक अमित तिर्की इस्को मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापिका किरण सिन्हा के साथ-साथ, वरीय प्रबंधक आलोक कुमार यादव एवं धर्मेंद्र सेठिया, गौतम पाठक, श्रीनिवास राव व अन्य कई उपस्थित थे.
इस अवसर पर मानव संसाधन केंद्र में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका संचालन पर्यावरण एवं लीज विभाग के द्वारा किया गया. पूरे उत्साह पूर्वक सेल कर्मियों ने इसमें भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम के संयोजन आलोक यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली बच्चों के मध्य वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है.
मौके पर प्रतियोगिता मे सेल के पदाधिकारियों व कर्मियो में ताराचंद मालव, अविनाश कुमार, गौतम पाठक, श्रीनिवास राव, धर्मेंद्र सिंह, नरेश दास, कमलेश, मनसा केसरी, राज किरण, राजेश व अन्य को शामिल देखा गया.