Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अण्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए सुपर डिवीजन के दूसरे मुकाबले में रामगढ़ की टीम ने जमशेदपुर की टीम को 8 विकटो से पराजित किया. इस तरह रामगढ़ की टीम सुपर डिवीजन के अपने दोनों मैच जीतकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.
कल सुपर डिवीजन का अंतिम मकाबला जमशेदपुर एवं धनबाद के बीच खेला जाएगा जिसमें जो टीम जीतेगी वह टीम उपविजेता बनेगी. स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने 33.2 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए. जमशेदपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पलवीका राठौर ने 46 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से सर्वाधिक 23 रन बनायी. अन्य बल्लेबाजों में सिमरन निशा ने 57 गेंदो पर 2 चैकों की मदद से 20 रन एवं मस्कान कुमारी ने 18 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से 15 रन बनायी. रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधा कुजूर 21/4 महत्वपूर्ण विकेट ली जबकि प्राची प्रसाद, कुमारी पलक, प्रगति कुमारी एवं प्रतिक्षा कुमारी दूबे को एक-एक विकेट मिला.
जीत के लिए 50 ओवरों में 112 रनो के लक्ष्य का पिछा करने उतरी रामगढ़ की टीम ने 23 ओवरो में 2 विकेट खोकर 107 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया. रामगढ़ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज कुमारी पलक ने 71 गेंदो पर 7 चैकों की मदद से नाबाद 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. अन्य बल्लेबाजों में प्रगति कुमारी ने 38 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से नाबाद 21 रन एवं प्रतिक्षा कुमारी दूबे ने 25 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से 19 रन बनायी. जमशेदपुर की ओर से सिमरन निशा मंसूरी एवं पलवीका राठौर को एक-एक विकेट मिला.
मैच की समाप्ति के बाद रामगढ़ टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करने के लिए सुधा कुजूर को वीमेन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वीमेन ऑफ द मैच के रूप में 1000 रूपये का नगद पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने प्रदान किया.
इस अवसर पर मैच पर्यवेक्षक चरनजीत कौर, जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, राज कुमार मुधड़ा, अम्पायर अजय कुमार पाठक एवं अमित हाजरा, गुरमीत सिंह, तेजनाथ लकड़ा, उपेन्द्र चैरसिया आदि उपस्थित थे.
रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त की धर्म पत्नी डॉ ख्याति शुक्ला मित्तल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगी. इस अवसर पर झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में जेएससीए के टुर्नामेंट सब कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार भी विशिष्ट अतिथ के रूप में उपस्थित रहेंगे.
http://चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में समर क्रिकेट कैंप 20 मई से