RAMGARH (रामगढ) : रामगढ़ जिले के अरगड्डा नईसराय मुख्य सड़क मार्ग बुधबाजार के समीप सड़क पर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया. इस दुर्घटना में चालक की ट्रैक्टर से ही दब जाने के कारण मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति हुए घायल
जानकारी अनुसार हेसला इंदिरा कॉलोनी निवासी रोहित बेदिया (उम्र 18 वर्ष) जो गिद्दी से अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर काफी तेज गति से लेकर आ रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और जीएम ऑफिस बुधबाजार के समीप पलट गया. इस दुर्घटना में चालक रोहित बेदिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ट्रैक्टर में अवैध बालु लोड था, गिद्दी थाना और रामगढ थाना मौके पर पहुंची कर वाहन और शव को कब्जे में ले लिया. इस मौके पर गिद्दी थाना के सुनील कुमार महतो ने बताया कि यह हमारे क्षेत्र में नहीं आता यह रामगढ़ क्षेत्र का मामला है. इस दौरान डाडी सीओ कमल कांत वर्मा भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीण मुआवजे की मांग करते रहे. रोड को पूरी तरह से जाम कर दिए है. यह घटना लगभग दोपहर में 3 बजे की घटित हुई लेकिन लोगों ने काफी देर तक रोड को जाम रखा. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद लोग माने और सड़क पर पड़े ट्रैक्टर और शव को हटाया गया. इस दौरान सड़क पर काफी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम के दौरान लोग काफी परेशान हुए.
इसे भी पढ़ें : http://चक्रधरपुर : सोनुआ-गोइलकेरा में नहीं थम रहा अवैध बालू का कारोबार