Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिला के सिंहपोखरिया–कुमारडूंगी भाया बलंडिया सड़क का जल्द ही मरम्मती का काम विभाग की ओर से शुरू किया जाएगा. इसे लेकर मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने विधानसभा के मानसून सत्र के प्रश्न में अपनी बातों को रखा. विधायक निरल पूर्ति ने विधानसभा के समक्ष अपना बात रखते हुए कहा कि क्या मंत्री पथ निर्माण विभाग यह बताएंगे कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सिंहपोखरिया कुमारडूंगी भाया बलण्डिया पथ का मजबूतीकरण एवं जीर्णोद्धार वर्ष 2009 में किया गया था. वर्तमान में उक्त पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है. जिससे आम लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि उपर्युक्त खण्ड के उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार खण्ड-1 में वर्णित पथ की मरम्मति जीर्णोद्धार का कार्य कराना चाहती है.
पथ निर्माण विभाग ने जवाब दिया कि यह पथ असुरा पीडब्लूडी पथ से कुमारडुंगी बालंडिया पथ, पथ निर्माण विभाग के स्वामित्व का पथ है. इसकी कुल लंबाई- 38.65 कि०मी० है. समय-समय पर पथ की आवश्यक मरम्मति की गई है. इसी वित्तीय वर्ष में सड़क की अद्यतन स्थिति का पुर्न आकलन कर आवश्यक सुधार के साथ योग्य अवस्था बहाल कर ली जाएगी.
इस पर विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि मझगांव विधानसभा को जिला मुख्यालय से जुड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है. कई जगह सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है. इसको लेकर विधानसभा के मानसून सत्र में सवाल उठाया गया था. जिस पर सकारात्मक जवाब विभागीय मंत्री के द्वारा दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस सड़क का मरम्मती कार्य शुरू होगा और लोगों को हो रही कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह सड़क सिर्फ मझगांव विधानसभा को नहीं चाईबासा जगन्नाथपुर विधानसभा और उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है.