Jamshedpur (जमशेदपुर) : “गम्हरिया के गाँव में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार हब” शीर्षक से DST द्वारा अनुमोदित परियोजना, जिसे CSIR-NML और XITE गम्हरिया द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है, की कार्य योजना तैयार करने हेतु एक समीक्षा बैठक 7 अगस्त 2025 को NML में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. बी. के. झा, मुख्य वैज्ञानिक, ICAR, DST विशेषज्ञ समिति सदस्य एवं परियोजना के मार्गदर्शक, ने की. बैठक में दोनों सहयोगी संस्थानों के सदस्य उपस्थित थे.
डॉ. झा के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में अगले छह महीनों के लिए परियोजना की अधिकतम प्रभावशीलता सुनिश्चित करने हेतु एक सुव्यवस्थित कार्य योजना तैयार की गई.
प्रस्तावित हस्तक्षेपों में निम्नलिखित शामिल हैं :
• 6 लक्षित गांवों में 120 परिवारों को ऑयस्टर मशरूम की खेती का प्रशिक्षण देना,
• लक्षित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 10 मास्टर ट्रेनरों को लेमनग्रास की खेती का प्रशिक्षण देना,
• वर्षा जल संचयन और ड्रिप सिंचाई की मॉडल प्रणालियाँ बनाना ताकि छोटे स्तर पर किचन गार्डन को बढ़ावा दिया जा सके।
सभी हस्तक्षेपों का उद्देश्य कुछ साझा लक्ष्यों को प्राप्त करना है, जैसे:
• सतत और समृद्ध आजीविका का सृजन
• आय में वृद्धि
• खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना
• पर्याप्त और संतुलित पोषण की उपलब्धता
• तथा महिला सशक्तिकरण के माध्यम से सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना
दिनभर चली बैठक के समापन पर डॉ. झा ने चर्चाओं पर संतोष व्यक्त किया और हस्तक्षेपों के दौरान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. परियोजना टीम ने डॉ. झा के अमूल्य मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया.