Chaibasa:- बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रेन) के द्वारा रेडी टू लर्न कॉमन अप्रोच के तहत प्रारंभिक शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से होटल सैफरन सुइट्स में पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कोविड-19 के दौरान बच्चों के शिक्षा का स्तर नीचे आ गया है। बच्चों के शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए इस पर मंथन किया गया। 2 दिन के कार्यशाला में स्कूल लाइब्रेरी को कैसे सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। रीडिंग बॉडीज कैसे बच्चों के शिक्षा का स्तर को बढ़ा सकता है। बाल संसद कैसे स्कूल को बाल मैत्रीपूर्ण बना सकता है और विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के विकास में कैसे सहयोग कर सकता है इस पर चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों की निगरानी और पर्यवेक्षण पर बातचीत करते हुए रोड मैप तैयार किया गया। शिक्षकों को कक्षा लेने के दौरान मूल्यांकन करने की ऑनलाइन प्रारूप उपलब्ध कराई गई। इस प्रशिक्षण के मुख्य संचालक सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक सुब्रत वासु और रूबी तिर्की रहे। इस प्रशिक्षण में संदीप शंख, विकास रेलगाड़ी और सुकांति गोप ने अपना सहयोग दिया। इस प्रशिक्षण की सराहना करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नीरजा कुजूर एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों के शिक्षा पर खास जोर देने के लिए आदेश किया। इस प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार मुखर्जी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रघुवर तिवारी, अनूप कुमार जयसवाल एवं अजय कुंडू मौके पर उपस्थित थे।