Chaibasa :- रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा मांगीलाल रुंगटा रुंगटा उच्चतर विद्यालय में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत 250 छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रोटरी क्लब की अध्यक्षा हीना ठक्कर ने सदर अस्पताल से आए हुए डॉ दीपक सिन्हा एवं प्राचार्य का शिल्पा गुप्ता का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें :- शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर एवं मांगी लाल रुंगटा स्कूल ने जीते अपने अपने मैच
उन्होंने रोटरी क्लब की तरफ से बहुत आभार प्रकट किया. उन्होंने साथ ही यह जानकारी भी दी चाईबासा रोटरी क्लब स्वस्थ जीवन शैली जागरूकता कार्यक्रम के अलावा अन्य स्कूलों में भी आई स्क्रीनिंग टेस्ट तथा सीपीआर ट्रेंनिंग का श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. अस्पताल से आए हुए डॉक्टर दीपक सिँहा ने उन्हें स्वस्थ आहार, नाश्ता ना छोड़ना, पर्याप्त मात्रा में फल और सलाद लेना, जंक फूड से बचना, मोबाइल पर समय काम करना और शारीरिक गति में संलग्न रहना के बारे में शिक्षित किया. उन्होंने यह भी कहा कि मोटापा रोके अन्यथा यह मधुमेह का कारण बन सकता है.
इस कार्यक्रम के प्रायोजक रोटेरियन सुशील मूंदड़ा एवं अध्यक्ष हीना ने डॉक्टर साहब एवं प्राचार्या को एक स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. इसके साथ ही अंजू राठोड़, सौरभ प्रसाद, सुनीत खीरवाल, महेश खत्री, सुशील चौमाल प्राचार्य शिल्पा गुप्ता ने बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में रोचक जानकारी दी. साथ ही बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. कार्यक्रम के अंत में सौरभ प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. रोटेरियन दुर्गेश खत्री मंच संचालन अद्वितीय रहा.
इसे भी पढ़ें :- http://दि स्टेट्समैन की 52वीं भिंटेज एंड क्लासिक कार रैली में 29वीं बार लेंगे हिस्सा, मुकुंद रुंगटा ने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना
इस मौके पर नरेंद्र ठक्कर, रमेश दत्तानी, सुमित खैरवाल महेश खत्री सुशील चौमल अंजू राठौर हर्ष राज मिश्रा उपस्थित थे.