Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा एवं पश्चिमी सिंहभूम केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में रोटरी क्लब चाईबासा का 122 वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया. यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रितेश मूंधड़ा ने बताया कि खोखर परिवार द्वारा प्रयोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक माह की 1 तारीख को स्वर्गीय हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में किया जाता है. समय समय पर नए रक्त दाताओं को जोड़ने एवं रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया था, जो 122 महीने से निर्बाध रूप से आयोजित की जाती रही है. कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा एवं पश्चिमी सिंहभूम केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश ठक्कर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया.
कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब के विनय दोदराजका, निशांत कुमार एवं अक्षय गुप्ता के साथ कुल 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब चाईबासा, इनरव्हील क्लब चाईबासा, लायंस क्लब लावण्या चाईबासा के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. रोटरी क्लब के गुरमुख सिंह खोखर, सौरभ प्रसाद, शीतल मूंधड़ा, रमेश दत्तानी, अशोक पाल, महेश खत्री, मदन लाल गुप्ता, बलजीत सिंह खोखर, अमित पोद्दार, सुशील मूंधड़ा, हर्ष, वीना मूंधड़ा, दुर्गेश, नवजीत, आज के शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की एसोसिएशन के श्री रमेश खिरवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सदाशिव खत्री एवं सौरभ मूंधड़ा ने भी शिविर के सफल आयोजन में अपनी महती भूमिका निभाई।