Chaibasa (चाईबासा) : एस.आर. रूंगटा बी-डिविजन लीग 2025-26 के अंतिम लीग मुकाबले में चाईबासा क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रायवल क्लब गुवा को 109 रनों से हराकर चार महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किए। यह टीम की लगातार तीसरी जीत है, जिससे चाईबासा क्रिकेट क्लब अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में खेले गए इस मुकाबले में चाईबासा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के कप्तान आमर्त्य चौधरी ने शानदार शतक (113 रन) जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनकी पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
अन्य बल्लेबाजों में मनु राज ने 19, गौरव कुमार पान और हृतिक सेठ ने 17-17 तथा दिव्यांशु यादव ने 14 रन जोड़े। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 216 रन बनाए। रायवल क्लब की ओर से मनीष करुवा और वैभव कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायवल क्लब गुवा की टीम चाईबासा के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 22 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से वैभव कुमार ने 40, प्रिंस सिंह ने 19 और कप्तान ललित तांती ने 14 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में पियुष त्यागी ने 22 रन देकर 4 विकेट, हृतिक सेठ ने 45 रन देकर 3 और रोहित बरजो ने मात्र 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इस जीत के बाद चाईबासा क्रिकेट क्लब अब 28 नवंबर को होने वाले क्वार्टर फाइनल में ग्रुप-बी की दूसरे स्थान वाली टीम से भिड़ेगा।
लीग में कल मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का मुकाबला टाउन क्लब चाईबासा से खेला जाएगा।