Adityapur: आरआईटी थाना नए प्रभारी के रूप में सागर लाल महथा ने शुक्रवार को योगदान दिया. जहा थाना के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ शांति समिति के सदस्य बिभास चौधरी आदि ने इनका अभिनंदन किया. पत्रकारों से बातचीत में सागर लाल महथा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना होगा. उन्होंने बताया कि इन्हें प्रभारी के रूप में पहली बार किसी थाना का मिला है. ये 2018 बैच के एसआई हैं. इससे पूर्व आदित्यपुर, कुचाई में योगदान एक एसआई के तौर पर दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश, अवैध धंधे पर पूरी तरह से रोक, अनुसंधान को प्राथमिकता औऱ कम्युनिटी पुलिसिंग के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखेंगे.