गुवा संवाददाता। रेलवे परियोजना के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के संपदा विभाग, गुवा अयस्क खान द्वारा 18 दिसंबर 2025 को नानकनगर, ढीपासाई, जाटा हाटिंग, डीवीसी एवं स्टेशन कॉलोनी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने को लेकर निष्कासन (इविक्शन) नोटिस जारी किया गया है।
“जीरो हार्म” लक्ष्य के साथ सेल गुवा खदान में 63वां सुरक्षा सप्ताह शुरू
रेलवे परियोजना स्थल पर अतिक्रमण के कारण कार्य में हो रही देरी को देखते हुए संबंधित निवासियों से आग्रह किया गया है कि वे उन्हें आवंटित वैकल्पिक आवासों में स्थानांतरित होकर वर्तमान अतिक्रमण को हटाने में सहयोग करें।
सेल द्वारा पुनर्वास के तहत बिरसा नगर–II में कुल 184 आवासों का निर्माण किया गया है, जिनमें से अब तक 75 परिवारों को आवंटन पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। यह पहल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक और सराहनीय कदम मानी जा रही है, क्योंकि उन्हें वैध पहचान के साथ सुरक्षित आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
हालांकि, इसके बावजूद कुछ लोग अब भी स्थानांतरण को लेकर अनिच्छा जता रहे हैं। संपदा विभाग के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला अब प्रधानमंत्री पोर्टल के माध्यम से निगरानी में है। वहीं, परियोजना स्थल से अतिक्रमण हटाने के लिए उपायुक्त, चाईबासा से भी सहयोग का अनुरोध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी सेल के संपदा विभाग द्वारा आवंटन प्रस्ताव प्राप्त करने एवं स्थानांतरण को लेकर तीन बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
http://सीटू के 18वें अखिल भारतीय सम्मेलन के उपलक्ष्य में गुवासाई में झंडा दिवस मनाया गया



