Chaibasa:- सैल्यूट तिरंगा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की ओर से आजादी का 75 वाँ वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पोस्ट ऑफिस चौक पर तिरंगा झंडा फहराया गया जिलाअध्यक्ष बिनोदिनी बानरा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की सलामी देकर राष्ट्रगान सामूहिक गाया गया और देश भक्ति के नारे लगाए गए. घर-घर झंडा कार्यक्रम के तहत आज चलंत तिरंगा यात्रा निकालकर बांधपाड़ा, सीकुरसाई, ताम्बो चौक और टाटा कॉलेज के क्षेत्रों में उपस्थित ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया.
लोगों से अपील की गई कि वह अपने अपने घरों में झंडा जरूर फहराकर देशभक्ति का परिचय देते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं. संध्या में स्थानीय कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किए गए. सैल्यूट तिरंगा के द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पोस्ट ऑफिस चौक पर आजादी का जश्न मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के देशभक्ति कार्यक्रम चलाकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. इसी संदर्भ में कल सुबह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय झंडे की सलामी दिया जाएगा. राष्ट्रगान गाकर देश भक्ति के नारे लगाए जाएंगे, सभी के बीच चॉकलेट और मिठाइयां का वितरण किया जाएगा.
कलाकारों के द्वारा संध्या में देशभक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। आज के इस कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा के पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के महासचिव हेमराज निषाद, जिला सचिव संतोष निराला, सह सचिव अंबर कुमार मधुर, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल शर्मा और जया रानी पाड़ेया एवं संस्कार भारती के अनूप खत्री और शाहिद अहमद, विक्की कुमार, संजय नायक आदि उपस्थित थे.