Lसरायकेला खरसावां जिले में गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाई गई ।मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजन किया गया , जहां राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इससे पूर्व मंत्री एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम के दौरान जिले के सरकारी- गैर सरकारी विभाग एवं स्कूलों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया।मौके पर मंत्री चंपाई ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य खनिज संपदा से भरा हुआ है ,यहां किसी प्रकार की कमी नहीं है ।
वर्तमान सरकार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है लोगों को रोजगार एवं अन्य योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ दे रही है। किसानों के हर खेत को पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है, ताकि किसान कम से कम तीन बार फसल उपजा सके। शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य आगे बढ़ रही है, मॉडल स्कूल के जरिए छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी राज्य में बेहतर कार्य किया जा रहे हैं। सड़कों की जाल विछाकर एक दूसरे शहरों को आपस में कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए लोगों को सुविधा दी जा रही है। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। झांसी में उत्कृष्ट स्थान अपने वाले विभागों को भी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।