Saraikela : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 भदूडीह के पास बीते देर रात तकरीबन 2 बजे हुए सड़क दुर्घटना में चेचिश चालक की दुर्घटना के बाद गाड़ी में आग लगने के कारण मौके पर ही जलकर मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात तकरीबन 2 बजे NH+33 भादुडीह के पास रांची से टाटा की ओर ट्रेलर गाड़ी जा रही थी. जबकि चेचिस गाड़ी टाटा से रांची की तरफ जा रही थी. इस बीच दोनों गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद चेचिस गाड़ी धू-धू के जल उठा, बाद में ट्रेलर भी आग चपेट में आ गया. इस घटना में चेचिस का चालक मौके पर ही बुरी तरह जल गया.
जबकि ट्रेलर का चालक भी आग की चपेट में आकर घायल हो गया. देर रात हुए इस दुर्घटना के कारण चेचिस चालक को बचाया नहीं जा सका. काफी समय बीतने के बाद ग्रामीणों द्वारा चांडिल पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल ट्रेलर चालक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मृत चेचिस गाड़ी के चालक और घायल ट्रेलर चालक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इनके पहचान में जुट गई है.
रौंग साइड मे चेचिस खड़ा होने के चलते हुई दुर्घटना
बताया जाता है कि NH-33 पर चेचिस का चालक टायर में हवा भरने के उद्देश्य से रॉन्ग साइड में गाड़ी लेकर गया था, जहां टायर दुकान के सामने ही चेचिस और ट्रेलर गाड़ी में जोरदार टक्कर हुई.
इसे भी पढ़ें :- http://seraikela accident death: चचेरे भाई को नौकरी मिलने की खुशी मातम में तब्दील, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भाई की मौत